scorecardresearch
 

क्या आपको परिवार की खुशियों से ज्यादा प्यारा है iPhone 6

अगर आपके लिए भी स्‍मार्टफोन का मतलब सिर्फ और सिर्फ 'एप्‍पल iPhone' ही है. अगर आप आईफोन के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, तो समझ लीजिए आपका वक्त शुरू होता है अब... भई, दीवानगी हो तो ऐसी! दुनियाभर के कई मुल्‍कों से ऐसी खबरें आती रहती हैं कि फलां व्‍यक्‍ति ने एक अदद iPhone के लिए अपनी किडनी बेच दी, iPhone के लिए बच्चों को बेचने की खबरें भी हम सुन चुके हैं.

Advertisement
X

अगर आपके लिए भी स्‍मार्टफोन का मतलब सिर्फ और सिर्फ 'एप्‍पल iPhone' ही है. अगर आप आईफोन के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, तो समझ लीजिए आपका वक्त शुरू होता है अब... भई, दीवानगी हो तो ऐसी! दुनियाभर के कई मुल्‍कों से ऐसी खबरें आती रहती हैं कि फलां व्‍यक्‍ति ने एक अदद iPhone के लिए अपनी किडनी बेच दी, iPhone के लिए बच्चों को बेचने की खबरें भी हम सुन चुके हैं. अगर iPhone के लिए ऐसी ही दीवानगी आपमें भी है तो दिन-तारीख मुकर्रर हो चुकी है. तो बस रुपयों का इंतजाम करें और ठीक उसी तरह लाइन में खड़े होने को तैयार हो जाएं, जैसा कभी बचपन में राशन की लाइन में होते थे.

17 अक्‍टूबर को iPhone 6, और iPhone 6 Plus भारत में लॉन्‍च हो जाएंगे. लेकिन इन स्‍मार्टफोन के दीवाने करीब 10 दिन पहले से ही एप्‍पल डीलर के पास इनकी प्रीबुकिंग कर सकते हैं. प्रीबुक करने वाले ग्राहक उम्‍मीद कर सकते हैं कि 16 अक्‍टूबर की रात को ही उनके हाथों में ये शानदार फोन होंगे.

अब बात कीमतों की. अगर किसी फोन की दीवानगी में लोग किडनी और अपने बच्चों को भी बेचने को तैयार हो जाते हों तो उसकी कीमत भी खास होगी. बता दें कि iPhone 6 का सबसे सस्ता मॉडल 53,500 रुपये का है और iPhone Plus के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 62,500 रुपये है.

दीवानगी अपनी जगह है, लेकिन जान लीजिए कि जितने में iPhone-6 का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च होने जा रहा है, उतने में आप एक फीचर लोडेड मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. ये मोटरसाइकिल आपको ऑफिस आने-जाने में तो मदद करेगी ही, साथ ही घर के छोटे-मोटे काम भी आप चुटकियों ने निपटा लेंगे.

Advertisement

अगले साल फिर गर्मी आएगी, इसलिए जितने रुपये में iPhone 6 आएगा उससे कम कीमत में आप एसी खरीद सकते हैं. एसी की ठंडी हवा में आपको तो अच्छी नींद आएगी ही परिवार के लोग भी खुश हो जाएंगे. लगभग इतने ही रुपये में आप स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं. बड़ी स्क्रीन के टीवी पर आप परिवार के साथ मूवीज और सीरियल्स का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. इतना महंगा मोबाइल लेंगे तो खेलने के लिए बच्चों के हाथ में तो देंगे नहीं, इसलिए इतने में बढ़‍िया डेस्कटॉप या लैपटॉप के अलावा बच्चों के लिए टैबलेट खरीदकर उनके चेहरे पर भी स्माइल ला सकते हैं.

iPhone 6 Plus का 128 जीबी का सबसे महंगा मॉडल 80500 रुपये में मिलेगा. आप समझ ही गए होंगे कि कुछ पैसों का और इंतजाम करके आप iPhone 6 Plus की जगह एक नैनो कार भी ले सकते हैं, जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम-फिर सकते हैं. इतने रुपये में आप ढाई तोले से ज्यादा सोना खरीदकर निवेश कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके काम आएगा. इतने रुपये में आप देश में कहीं भी आराम से परिवार के साथ 4 दिन घूम-फिरकर वापस आ जाएंगे. परिवार आपकी दरियादिली और प्यार के आगे नतमस्त हो जाएगा.

Advertisement

दीवाली नजदीक है और इस मौके पर परिवार की जरूरत की कोई अन्य चीज लेकर आप इस त्योहार पर परिवार को खुश कर सकते हैं. इसके अलावा iPhone 6 में भी कई ऐसी कमियां हैं, जिनके कारण आपको इस फोन को खरीदने से पहले एक बार सोचना चाहिए. कंपनी बेंड-गेट विवाद से भी जूझ रही है, कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि ये फोन जेब में रखने पर मुड़ जाते हैं. यही नहीं आईओएस 8 को लेकर भी ग्राहकों को कई शिकायतें हैं और दोनों फोनों में यही ऑपरेटिंग सिस्‍टम इस्‍तेमाल किया गया है.

Advertisement
Advertisement