scorecardresearch
 

17 अक्टूबर को भारत आएगा iPhone 6, कीमतों का हुआ खुलासा

अगर आपके लिए स्मार्टफोन का मतलब iPhone है और Apple के बड़े दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. खुशखबरी यह कि 16 जीबी का iPhone 6, और iPhone 6 Plus इसी महीने की 17 तारीख को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. यही नहीं, आप अगले हफ्ते से ही अपने नजदीकी Apple डीलर के पास iPhone 6 या iPhone 6 Plus प्रीबुक कर सकते हैं.

Advertisement
X
एप्पल आईफोन 6
एप्पल आईफोन 6

अगर आपके लिए स्मार्टफोन का मतलब iPhone है और Apple के बड़े दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. खुशखबरी यह कि 16 जीबी का iPhone 6, और iPhone 6 Plus इसी महीने की 17 तारीख को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. यही नहीं, आप अगले हफ्ते से ही अपने नजदीकी Apple डीलर के पास iPhone 6 या iPhone 6 Plus बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने वाले  ग्राहकों को ये शानदार स्मार्टफोन 16 अक्टूबर की रात को ही मिल जाएंगे.

इसके साथ तमाम कयासों और अफवाहों को विराम देते हुए 16 जीबी के iPhone 6 की भारतीय बाजार में कीमत का खुलासा भी हो गया है. यह 53,500 रुपये होगी, जबकि 5.5 इंच के iPhone 6 Plus की कीमत 62,500 रुपये से शुरू होगी. यही नहीं, 64 जीबी और 128 जीबी के 4.7 इंच iPhone 6 की कीमतें 62,500 और 71,500 रुपये होगी. अगर आप बड़ा फोन पसंद करते हैं तो 5.5 इंच का iPhone 6 Plus ले सकते हैं. इसके 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 71,000 और 128 जीबी मॉडल की कीमत 80,500 रुपये होगी.

गौरतलब है कि 9 सितंबर को ही एप्पल ने iphone 6 और 6 Plus की घोषणा की थी और सिर्फ 24 घंटे में ही कंपनी को 40 लाख ऑर्डर मिल गए. इसके बाद लॉन्च के तीन दिन के अंदर ही इन दोनों फोनों की बिक्री 1 करोड़ के पार पहुंच गई. दूसरी ओर, कंपनी बैंडगेट विवाद से जूझ रही है और उसके आईओएस 8 से भी ग्राहकों को कई शिकायतें हैं. लेकिन बावजूद इसके ग्राहकों में iPhone की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement

हालांकि कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में दोनों फोन की कीमतों की आधि‍कारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन की कीमतें यही होंगी.

Advertisement
Advertisement