अब से आप मोटोरोला की स्मार्टवॉच मोटो 360 को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. मोटोरोला की एंड्रॉयड बेस्ड इस बेहतरीन डिवाइस में स्मार्टफोन जैसी खूबियां हैं.
इस स्मार्ट डिवाइस को वॉयस कमांड के जरिए चलाया जा सकता है. इस डिवाइस कई एप्लिकेशन चला सकते हैं. इस डिवाइस में पेडोमीटर भी लगा है, जिससे आप एक दिन में कितने कदम चले, उसका पता लगा सकते हैं. साथ ही साथ इस डिवाइस में हार्ट रेट मीटर भी लगा है, जो आपके दिल का हाल भी बताएगा.
मोटोरोला ने बताया कि शुरुआती दिनों में इस डिवाइस का स्टॉक लिमिटेड, होगा लेकिन दो से तीन हफ्तों में ये ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा.
मोटो 360 में क्या है खास:
* गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड.
* 1.5 इंच स्क्रीन (रिजॉल्यूशन 320x290 पिक्सल).
* A TI OMAP प्रोसेसर.
* 512 MB रैम.
* 320mAh बैट्री.
* एंड्रॉयड 4.3 और 4जीबी की स्टोरेज.