scorecardresearch
 

बिल्ली बनीं ज्वाला गुट्टा ने कुत्ते को गोद में सुलाया

बैडमिंटन क्‍वीन ज्‍वाला गुट्टा को सुर्खियों रहना पसंद है. कभी तो अपनी बेबाक टिप्पणी की वजह से वह छा जाती हैं, तो कभी कुछ अलग कर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं

Advertisement
X
ज्वाला गुट्टा
ज्वाला गुट्टा

बैडमिंटन क्‍वीन ज्‍वाला गुट्टा को सुर्खियों रहना पसंद है. कभी तो अपनी बेबाक टिप्पणी की वजह से वह छा जाती हैं, तो कभी कुछ अलग कर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. हाल ही में पद्म पुरस्कारों में उनका नाम न शामिल होने पर गुट्टा ने कई सवालिया निशान पद्म पुरस्कारों के चयन को लेकर लगाए थे.

इन तस्‍वीरों में सबसे सुंदर दिखीं ज्‍वाला गुट्टा

अब नए अवतार में दिखीं बैडमिंटन स्टार
ज्‍वाला सोशल नेटवर्किंग साइट में अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी नई-नई तस्‍वीरें शेयर करती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें में वह खुद बिल्ली बनी हैं और उनके साथ बेड पर कुत्ता है. जो बड़े आराम से सो रहा है. बिल्ली बनी ज्वाला कहती हैं- देखे ये कैसे सोता है. जरा आप भी देखिए इस वीडियो को-

 

😝

A video posted by Jwala Gutta (@jwalagutta1) on


Advertisement
Advertisement