
फुटबॉल के दो बड़े स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी का हर कोई दीवाना है. दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, साथ ही दोनों की पार्टनर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जो काफी वायरल होती हैं. जॉर्जिना ने हाल ही में जिम लुक में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, खास बात यह है कि इन तस्वीरों पर लियोनेल मेसी की वाइफ Antonela Roccuzzo ने भी कमेंट किया है.
Antonela Roccuzzo इन तस्वीरों और लुक्स की फैन हो गई हैं, उन्होंने फायर इमोजी कमेंट में ट्वीट की. Antonela Roccuzzo के इस कमेंट को हज़ारों लोगों ने लाइक किया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया.

जॉर्जिना रोड्रिगेज़ ने जिम लुक में अपना फिगर दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वह अपने बैग को भी शोऑफ कर रही हैं. इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यह तस्वीर वायरल हो रही है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी फील्ड पर भले ही आमने-सामने हों और रिकॉर्ड के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हों. लेकिन ऑफ फील्ड दोनों ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. दोनों की पार्टनर भी अब सोशल मीडिया पर इस तरह खुलकर एक-दूसरे की तस्वीरों पर रिएक्ट कर रही हैं.