scorecardresearch
 

Twitter पर वीरू ने सचिन से कहा- हमेशा जल्दी में रहता हूं गॉड जी

रिटायर्मेंट के बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग कम ही साथ दिखाई देते हैं.

Advertisement
X
सचिन-सहवाग
सचिन-सहवाग

रिटायर्मेंट के बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग कम ही साथ दिखाई देते हैं. दोनों सुपर स्टार के बीच होने वाली बातचीत क्रिकेट मैचों के दौरान मीडिया कमिटमेंट्स की वजह से छिपी रह जाती है. लेकिन इस बार सचिन दिल्‍ली आए, तो सहवाग के साथ उन्‍होंने वक्‍त भी बिताया. जिसका पता उनके फैंस को चल गया.
सहवाग ने ट्विटर पर ‘भगवान के दर्शन’ होने की जानकारी दी है. वीरू ने थोड़ी ब्‍लर फोटो को पोस्ट किया था, जिस पर सचिन ने ट्वीट कर उनसे कहा- अरे सहवाग, थोड़ी देर रुक जाता, तो इस फोटो को इस्तेमाल कर लेता. तुझसे मिलने में मजा आता है. जिसका सहवाग ने अपने अंदाज में जवाब दिया- हा-हा-हा हमेशा से ही जल्‍दी में रहा हूं गॉड जी. जो भी आपसे मिलता है, खुश हो जाता है.

 God ji ke Darshan in Delhi .@sachin_rt pic.twitter.com/RHqsfS2xY6

Advertisement
Advertisement