टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में ट्विटर पर जन्मदिन की बधाइयों का जवाब दिया. इसी दौरान उन्होंने अपने एक प्रशंसक को बताया कि वो जल्द ही ट्विटर पर क्रिकेट की कमेंटरी करते नजर आएंगे.
सहवाग अपने प्रशंसक गुंजन गांधी के सवाल का जवाब दे रहे थे.
.@gunjangandhi69 pic.twitter.com/UHtQZSRo8l
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016
सहवाग ने इस दौरान कई क्रिकेटरों की बधाई का भी जवाब दिया.
टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले की बधाई ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘आपकी वजह से मेरा दूसरा ट्रिपल सेंचुरी बना. आप टीम इंडिया के बेस्ट कैप्टन थे और शायद अब बेस्ट कोच हैं. ऑल द बेस्ट.’
.@anilkumble1074 pic.twitter.com/3nPdtDMO0T
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016
वीरू ने सुरेश रैना के बर्थडे विश पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वो (वीरू) उनकी (रैना की) बल्लेबाजी के मिस कर रहे हैं.
.@ImRaina pic.twitter.com/W0FOA1dJA9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016
वीरेंद्र सहवाग ने वीवीएस लक्ष्मण की बधाई ट्वीट पर ये कहा.
.@VVSLaxman281 pic.twitter.com/zRl5eDvfwH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016