scorecardresearch
 

PSL Shifted to Dubai: भारत के जवाबी प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, PSL दुबई में श‍िफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला

PSL shifted to Dubai Update: भारत- पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव का असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ा है. इसे अब दुबई शिफ्ट कर दिया गया है. पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स का गुरुवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया है. कराची और पेशावर का यह मैच रावलप‍िंडी में होना था.

Advertisement
X
भारत पाक‍िस्तान तनाव के बीच बड़ा फेरबदल, PSL दुबई शिफ्ट, कराची किंग्स vs पेशावर जाल्मी मैच टला (Photo: PSL)
भारत पाक‍िस्तान तनाव के बीच बड़ा फेरबदल, PSL दुबई शिफ्ट, कराची किंग्स vs पेशावर जाल्मी मैच टला (Photo: PSL)

PSL 2025 shifted to Dubai: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट के फील्ड में भी साफ दिखने लगा है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपनी सरजमी छोड़ दुबई पहुंच गई है. हालात इतने गंभीर हैं कि पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच गुरुवार (9 मई) को होने वाला मुकाबला फिलहाल टाल दिया गया है.

Advertisement

कराची और पेशावर का यह मैच रावलप‍िंडी (Rawalpindi Cricket Stadium) में होना था. जहां कल ही भारत की ओर से ड्रोन हमला हुआ था. इस वजह से स्टेड‍ियम को काफी नुकसान पहुंचा था. अब लीग के बाकी बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे. 

जानकारी यह भी है कि विदेशी खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तान से UAE के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां लीग के बाकी मैच खेले जाएंगे. अगला मैच खेले जाने में कई दिन लग सकते हैं, क्योंकि PCB यह तय कर रहा है कि मैच किन वेन्यू पर खेले जाएंगे. पहले के शेड्यूल के अनुसार शेष बचे चार मैच रावलपिंडी में, एक मुल्तान में और अंतिम तीन मैच लाहौर में खेले जाने थे. 

इससे पूर्व 8 मई को यह अपडेट आया था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैच कराची में शिफ्ट कर दिए गए हैं. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक इमरजेंसी बैठक के दौरान इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया था. इसमें पीएसएल में शामिल टीमों के मालिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी हमले में रावलप‍िंडी क्रिकेट स्टेड‍ियम को हुआ नुकसान, PSL पर लटकी तलवार, VIDEO

पहले भी श‍िफ्ट हो चुका है PSL 
PSL जो अब अपने 10वें सीजन में है. इसकी शुरुआत 2016 में दुबई हुई थी, वहीं पूरा सीजन खेला गया था. पहले दो सीजन कुल मिलाकर दुबई में हुए थे. हालांकि 2017 का PSL फाइनल पाकिस्तान (लाहौर) में ही हुआ था. कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में छठे सीजन का कुछ हिस्सा भी यूएई में खेला जाना था. 

PSL में देरी से पाकिस्तान के कैलेंडर पर पर पड़ेगा असर 
PSL में किसी भी तरह की देरी से पाकिस्तान के इंटरनेशनल लेंडर पर भी असर पड़ने की संभावना है. बांग्लादेश को पीएसएल फाइनल के तीन दिन बाद पाकिस्तान पहुंचना था, जो मूल रूप से 18 मई को होना था, जिसमें से पहला टी20 मैच 25 मई को फैसलाबाद में शुरू होना था. पीसीबी ने क्रिकइन्फो को बताया कि उस सीरीज पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

PSL vs IPL का एक साथ हो रहा आयोजन 
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

Advertisement

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

रावलप‍िंडी क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ था ड्रोन से हमला 
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए ड्रोन से हमला क‍िया था. इस स्टेडियम में आज (8 मई) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. 

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर 
ध्यान रहे 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जहां 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 6 और 7 मई की दरम्यानी रात मिसाइल हमले किए थे, इसमें  कई आतंकवादी ढेर हो गए थे. 

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को भारत के सीमाई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने तमाम हमलों को नाकाम कर दिया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में हमले किए, और यहां तक की कराची के पोर्ट तक को तबाह कर दिया गया. भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है, साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान उनके ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement