scorecardresearch
 

साइना के हारने के बाद अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट 'अब फाइनल जीतो साइना'

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में साइना की हार के बाद से जहां सोशल मीडिया पर उन्हें सांत्वना और नए रिकॉर्ड की बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया वहीं महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से लोग हैरान रह गए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और साइना नेहवाल
अमिताभ बच्चन और साइना नेहवाल

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में साइना की हार के बाद से जहां सोशल मीडिया पर उन्हें सांत्वना और नए रिकॉर्ड की बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया वहीं महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से लोग हैरान रह गए.

किया ट्वीट, अब फाइनल जीतो
साइना के फाइनल हारने के लगभग दो घंटे बाद अमिताभ ने ट्वीट किया, T 1965 - #BePositive .. Congratulations Saina Nehwal for World Championship Finals entry .. saw your game last night .. now WIN the FINAL !! 'सकारात्मक रहो, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए साइना नेहवाल को बधाई. पिछली रात तुम्हारा खेल देखा. अब फाइनल जीतो '. सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के साथ ही तमाम सामाजिक मुद्दों पर एक्टिव रहने वाले महानायक का ये ट्वीट देखकर लोग चौंक गए.

देखें वो ट्वीट

Advertisement
Advertisement