scorecardresearch
 

मोबाइल छीन लिया तो भड़की पत्नी, रात को खौलाया तेल और सोते हुए पति के प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया

Gwalior News: आजकल मोबाइल फोन की वजह से घर-घर क्लेश देखने को मिल रहा है. मोबाइल और सोशल मीडिया के चलते कई घर टूट रहे हैं, तो कई जगह लोगों की जान पर बन आ रही है. ऐसा ही एक मामला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां पड़ोसी से घंटों बात करने वाली पत्नी से पति को मोबाइल छीनना महंगा पड़ गया.

Advertisement
X
पति की कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह जला. (सांकेतिक)
पति की कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह जला. (सांकेतिक)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनना भारी पड़ गया. रोका-टोकी से गुस्साई महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया और भाग खड़ी हुई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पत्नी फरार है.  

कंपू थाना इलाके के माधव नगर का यह पूरा मामला है. कॉलोनी में रहने वाले सुनील धाकड़ (32) प्राइवेट नौकरी करते हैं. कुछ दिन पहले सुनील को शिकायत मिली कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी भावना अपने पड़ोसी से बात करती है. इसको लेकर सुनील ने पत्नी को खूब समझाया. लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा.

पड़ोसी से बात करते पकड़ी 

इसी बीच, बीते दिन जब सुनील घर आया तो भावना उसी पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी. इससे सुनील नाराज हो गया और उसने पत्नी के हाथ से मोबाइल छीन लिया. साथ ही डांट फटकार भी लगा दी. इस अपमान से भावना उबल पड़ी और उसने बदला लेने की ठानी.

सोते समय पति पर डाला तेल  

इसके बाद रात करीब 2 बजे जब पति गहरी नींद में सो गया, तो भावना ने उठकर किचन में तेल खौलाया और बर्तन ले जाकर पति के ऊपर उड़ेल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से भाग निकली. 

Advertisement

दर्द से चीखते चिल्लाते सुनील की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायल को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. 

कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं,  फरार महिला की तलाश की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement