scorecardresearch
 

'राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं...', सोनम की चैट से सनसनीखेज खुलासे

सोनम और राज के चैट्स से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा रघुवंशी को मारने का प्लान बना लिया था. प्लान के मुताबिक ही दोनों ने घूमने की ट्रिप दूर की चुनी थी.

Advertisement
X
सोनम ने राजा को शादी के तीन दिन बाद ही मारने का बना लिया था प्लान
सोनम ने राजा को शादी के तीन दिन बाद ही मारने का बना लिया था प्लान

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा को मारने का प्लान बना लिया था. इसका खुलासा राज कुशवाहा और सोनम की चैट्स से हुआ है. चैट्स के मुताबिक सोनम ने तीन दिन बाद ही राज कुशवाहा से राजा को मारने की प्लानिंग की बात कर ली थी. शादी के बाद सोनम को पति राजा रघुवंशी का करीब आना पसंद नहीं आ रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री वर्कर राज, रैपिडो वाला विशाल और बेरोजगार आकाश... राजा रघुवंशी की हत्या में किसने क्यों दिया सोनम का साथ?
 
सोनम ने राज कुशवाहा के साथ चैट में लिखा था कि उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, शादी के पहले से ही सोनम राजा रघुवंशी से दूरी बनाने लगी थी. ऐसे में उसने राजा को मारने के लिए राज कुशवाहा के साथ मेघालय जाने का प्लान बनाया था. 

हत्या के इरादे से ही चुनी थी दूर की ट्रिप

यही वजह थी कि दोनों ने जानबूझकर मर्डर के लिए दूर की लोकेशन का ट्रिप चुना था. फिलहाल सोनम ने गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस वक्त उसे मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जा रही है. आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. वे 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए और 23 मई को लापता हो गए.

Advertisement

रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था. राजा के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई थी. 

यह भी पढ़ें: गाजीपुर से पटना तक रातभर कार में सफर... Sonam को अब फ्लाइट से मेघालय ले जाएगी पुलिस, पटना से वाया कोलकाता-गुवाहाटी होकर पहुंचेगी शिलांग

सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची, इसको लेकर सीसीटीवी जांच रही पुलिस

सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची, यह सवाल अभी राज बना हुआ है.  जिस ढाबे पर सोनम मिली है उसके पास चौबेपुर के कैथी स्थित टोल प्लाजा है. यहां सीसीटीवी लगा है. ऐसे में अब पुलिस इसके कैमरे चेक कर रही है. यह टोल वाराणसी से गाजीपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर है. 

इसके अलावा गाजीपुर शहर और उसके बाहरी हिस्सों के प्रवेश बिंदुओं पर लगे CCTV हैं. पुलिस की कोशिश है कि यह पता लगाया जा सके कि सोनम किस गाड़ी से आई, और उसे वहां किसने छोड़ा? हालांकि, इस पूरे मामले में गाजीपुर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

कौन है सोनम का प्रेमी राज?

इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में राज कुशवाहा काम करता था. बताया जा रहा है कि वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. सोनम अक्सर अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने आती थी. इसी बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. दोनों को कई बार फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी देखा था. हालांकि, इसके कुछ ही दिनों बाद यानि कि 11 मई को सोनम की राजा से शादी हो गई. लेकिन राजा को पसंद नहीं करती थी और उसका दिल राज के लिए ही धड़कता था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement