scorecardresearch
 

पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करती दिखी सोनम, मेघालय पुलिस वाया कोलकाता-गुवाहाटी से लेकर पहुंचेगी शिलांग

Sonam Raghuvanshi Latest Updates: शिलांग पुलिस सोनम को पटना से 3:55 बजे की फ्लाइट से कोलकाता ले जाएगी. वहां से गुवाहाटी और फिर शिलांग पहुंचाया जाएगा. सोनम को सोमवार की अलसुबह यूपी के गाजीपुर में काशी ढाबे पर बरामद किया गया था.

Advertisement
X
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करती सोनम.
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करती सोनम.

मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जा रहा है. फिलहाल वह बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर कोलकाता की फ्लाइट का इंतजार करती दिखी. इस दौरान वह मुंह पर मास्क लगाए हुई थी और उसके अलग बगल मेघालय पुलिस की महिला पुलिसकर्मी दिखीं.  

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट राज्य की पुलिस ने सोमवार को गाजीपुर से अपना सफर शुरू किया. सोनम को BR 01PR6242 नंबर की गाड़ी से बिहार के बक्सर जिले में प्रवेश कराया गया, जहां बिहार पुलिस की गाड़ी ने एस्कॉर्ट किया. पुलिस ने खाने-पीने के बारे में पूछा, लेकिन सोनम ने सिरदर्द की शिकायत करते हुए खाने से इनकार कर दिया और सोने से भी मना किया.

सोनम को ले जा रही पुलिस गाड़ी ने यूपी-बिहार सीमा पार करने के बाद बक्सर के आदर्श नगर थाने में करीब 15 मिनट का पड़ाव डाला. शुरुआत में मंगलवार रात 2 बजे शिलांग पुलिस बक्सर पहुंची थी, लेकिन रास्ते में पुलिस सुरक्षा न मिलने के कारण सफर रोकना पड़ा. इसके बाद बिहार पुलिस की एस्कॉर्ट के साथ काफिला पटना के लिए रवाना हुआ. 

आज तड़के पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर में मेघालय पुलिस की गाड़ियों का काफिला रुका. यहां सोनम को बाहर उतारा गया. नित्यकर्म के बाद सोनम ने कपड़े बदले. बीते दिन काले लिबास में दिखी सोनम ने सफेद कपड़े पहने. वहीं, चेहरे से नकाब नहीं उतारा.

Advertisement
पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सोनम.

सूत्रों के मुताबिक, शिलांग पुलिस सोनम को पटना से 3:55 बजे की फ्लाइट से कोलकाता ले जाएगी. वहां से गुवाहाटी और फिर शिलांग पहुंचाया जाएगा. सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय पुलिस की शिदा एमएस खरसाती, रोसा एम खोंगसिट, सिल्टे डी  शिरा, पीडी सोनार कर्मचारी पटना से कोलकाता की फ्लाइट में यात्रा करेंगी.

बता दें कि सोनम को सोमवार की अलसुबह गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में काशी ढाबे पर बरामद किया गया था. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. राजा का शव 2 जून को शिलांग के वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिला था. शिलांग पुलिस अब सोनम से पूछताछ कर इस साजिश के हर पहलू को उजागर करने की तैयारी में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement