scorecardresearch
 

MP: गैंगरेप के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस! 2 KM पैदल चलाया

बैतूल पुलिस पर गैंगरेप के आरोपियों का कथित रूप से जुलूस निकालने का आरोप लगा है. दरअसल, 23 अगस्त को एक युवती ने चिचोली थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें चार लोगों पर आरोप लगा था. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
 गैंगरेप के आरोपियों का कथित रूप से जुलूस
गैंगरेप के आरोपियों का कथित रूप से जुलूस

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों का कथित रूप से जुलूस निकालकर मेडिकल कराने का आरोप लगा है. मामला बैतूल के चिचोली थाने का है. जहां एक युवती के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र स्थित गांव जामुन ढाना में दूसरे गांव की रहने वाली युवती अपने रिश्तेदारों के यहां आई थी. 23 अगस्त को युवती का रिश्तेदार बैतूल जाने के लिए पाठाखेड़ा बस स्टॉप पर छोड़ने गया था. वहां पर रिश्तेदार के दोस्त और उसके साथी मिल गए. तो रिश्तेदार ने दोस्त से कहा कि लड़की को उसके गांव छोड़ दो. जिसके बाद युवती को आरोपियों ने अपनी कार में बैठा कर ले गए. 

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रास्ते में कार रोककर खेत में बने एक झोपड़े ले गए और उसके साथ गलत काम किया. चिचोली पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर जामुन ढाना निवासी ओझा बटके ,सालिकराम बटके ,कालिया बटके और राहुल मर्सकोले के खिलाफ धारा 376(डी) और 506 के तहत मामला दर्ज कर ओझा बटके ,सालिकराम बटके और कालिया बटके को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों का मंगलवार को चिचोली नगर में कथित रूप से जुलूस निकाला गया.

Advertisement

इस मामले में बैतूल के एसडीओपी पल्लवी गौर का कहना है कि पीड़ित युवती ने चिचोली थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें चार आरोपियों में से तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. उसको ही वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण मेडिकल कराने के लिए पैदल ले जाना पड़ा. मेडिकल कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement