scorecardresearch
 

चीनी महिला का ब्रेस्ट इंप्लांट खिसककर पेट तक पहुंच गया

हाल ही में एक चीनी महिला की ब्रेस्ट इंप्लांट की कहानी एक चैनल पर प्रसारित हुई. महिला की कहानी बेहद दर्दनाक है क्योंकि उसके दोनों ब्रेस्ट इंप्लांट खिसकते हुए पीठ और पेट तक पहुंच गए. इस दौरान उसे भयानक दर्द का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

एक चीनी महिला की ब्रेस्ट इंप्लांट की कहानी हाल ही में एक चैनल पर प्रसारित हुई. महिला की कहानी बेहद दर्दनाक है क्योंकि उसके दोनों ब्रेस्ट इंप्लांट खिसकते हुए पीठ और पेट तक पहुंच गए. इस दौरान उसे भयानक दर्द का सामना करना पड़ा.

ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल पर छपी खबर के अनुसार 39 साल की तियान हुइ ने 2002 में छातियों को आकर्षक बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी.

 तियान को उम्मीद थी कि सर्जरी से उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अपनी पत्नी से छह साल छोटी एक औरत के लिए तियान का पति उसे छोड़कर चला गया था. लेकिन दस साल बाद तियान का इंप्लांट सरकना शुरू हो गया. तियान ने उसे लगातार निश्चित स्थान पर बनाए रखने की कोशिश की. लेकिन इंप्लांट का खिसकना जारी रहा.

तियान ने कहा कि आठ साल से साथ रह रहे पति के छोड़कर जाने के बाद उसका आत्मविश्वास चला गया था. इसलिए दोबारा अपना आत्मविश्वास पाने के लिए उसने सर्जरी कराई.

तियान ने कहा, 'कई सालों के बाद जब एक सुबह उठी तो मुझे पता चला कि मेरा इंप्लांट खिसक रहा है. इसको लेकर मुझे बड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई. मैं उसे दबाव देकर सही जगह पर लाने की कोशिश करती, लेकिन हर अगली सुबह इंप्लांट अपनी जगह से खिसका होता.' ब्रेस्ट इंप्लांट को निकालने के लिए तियान को दोबारा सर्जरी करवानी पड़ी

Advertisement

'एक सुबह जब मैं उठी तो पाया कि इंप्लांट खिसक कर मेरी पीठ की तरफ चला गया है. वहीं, दूसरा पेट के नीचे आ गया है. इसके बाद मैंने अगली सर्जरी की तैयारी की.' तियान ने कहा कि मैं बेहद डर गई थी. यह बेहद दर्दनाक था.

 तियान के डॉक्टरों ने खिसक रहे इंप्लांट को सर्जरी कर निकाला और उसकी जगह नया इंप्लांट किया. ब्रेस्ट इंप्लांट निकालने वाले गुआंगदोंग आर्म्ड पुलिस हॉस्पिटल के डॉक्टर लियांग हावो ने कहा कि तियान के ब्रेस्ट में पॉलीएक्रिलामाइड हाइड्रोफिलिक जेल इंजेक्ट किया गया था. उनका कहना था कि यह शरीर के लिए खतरनाक होता है. इससे ना केवल नसों को नुकसान होता है बल्कि किडनी भी प्रभावित होती है. गंभीर मामलों में इससे कैंसर भी हो सकता है.

तियान ने कहा, 'मेरे पति पर इससे कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ा और यह हम दोनों के बीच वास्तविक समस्या बन गया. मुझे लगता है कि अब उनका रुझान मेरे प्रति और कम हो गया है.'

Advertisement
Advertisement