scorecardresearch
 

साथी के साथ पार्टी में जाने से डर कैसा...

अकसर ऐसा होता है कि प्रेमी जोड़ों में जहां एक बहुत जल्‍दी दोस्‍त बनाने वाला होता है, वहीं दूसरा बहुत चुप रहने वाला. ऐसे में कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बनने से पहले ही स्‍थगित कर दिया जाता है. या अगर साथ साथ सैर करने के लिए निकल भी पड़े, तो दोनों इंज्‍वाय नहीं कर पाते.

Advertisement
X

अकसर ऐसा होता है कि प्रेमी जोड़ों में जहां एक बहुत जल्‍दी दोस्‍त बनाने वाला होता है, वहीं दूसरा बहुत चुप रहने वाला. ऐसे में कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बनने से पहले ही स्‍थगित कर दिया जाता है. या अगर साथ साथ सैर करने के लिए निकल भी पड़े, तो दोनों इंज्‍वाय नहीं कर पाते. ऐसे में अगर आपके किसी करीबी दोस्‍त या रिश्‍तेदार के यहां पार्टी हो, तो मुसीबत और बढ़ जाती है. इसलिए जब अपने साथी के साथ पार्टी में जाना हो, तो उसे ब्‍लेम न करें. कोशिश करें कि उन्‍हें आपके व्‍यवहार से ठेस न पहुंचे. आप चाहें तो रिश्‍ते में इस वजह से आने वाली दरार को रोक सकती हैं...

रखें अकेलेपन के अहसास से दूर
माना कि पार्टियों में मिलने वाले दोस्‍तों में ज्‍यादातर ऐसे होते हैं, जो काफी लंबे अरसे के बाद आपसे मिलते हैं. उनसे बात करें, लेकिन अपने साथी की भावनाओं की भी कद्र करें. वह पार्टी में आपके कहने पर आएं हैं, इसलिए यह आपकी जिम्‍मेदारी बनती है कि आप उन्‍हें अकेलापन महसूस न होने दें. जब आप दोनों किसी पार्टी में साथ जाएं, तो अपने दूसरे दोस्‍तों के साथ मस्‍त होने के बजाए अपने साथी को भी दोस्‍तों से मिलाएं और कोशिश करें कि आपका साथी उनके साथ सहज हो सकें.{mospagebreak}अगर वह सहज नहीं हो पाता, तो दोस्‍तों के बीच उसकी सोच को खुद व्‍य‍क्‍त करें. अपने दोस्‍तों को बताएं कि वह किस मिज़ाज के हैं. एक बार वह आपके दोस्‍तों के साथ घुलमिल गए, तो यकीनन अगली पार्टी में चलने की आपसे ज्‍यादा इच्‍छा उनकी होगी.

Advertisement

अपने व्‍यवाहर को परखें
जब आप अपने पति के साथ किसी भी पार्टी में हों, तो इस बात का ध्‍यान भी रखें कि आप अपने पति और दोस्‍तों को अच्‍छे से मैनेज कर लें. कुछ इस तरह की दोस्‍तों और पति में से कोई भी अकेला महसूस न करें. अपने बॉडी लेग्‍वेज पर ध्‍यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं कि वह किसी एक की तरफ ज्‍यादा झुकाव दिखा रही हों. अपने हर काम में उन्‍हें भागिदार बनाएं और उन्‍हें महसूस कराएं कि वह आपके लिए हर जगह अहमियत रखते हैं.

शुरुआत करें छोटे कदम से
कितना ही बड़ा काम क्‍यों न हो, उसकी शुरुआत एक छोटे कदम से ही होती है. इसलिए अपने पति को पार्टी एनिमल बनाने की शुरुआत भी एक छोटे कदम से ही करनी होगी. शुरुआत में उन्‍हें किसी ऐसे रेस्‍तरां में ले जाएं, जहां का खाना उन्‍हें बेहद पसंद हो. इस दौरान उन्‍हें अहसास कराएं कि इस तरह से छोटी छोटी पार्टियों में आप उन्‍हें किस कद्र तक आनंदित कर सकती हैं. इसके धीरे धीरे उन्‍हें लोगों से मिलाएं. बस फिर क्‍या, वह भी आपकी ही तरह हर पार्टी को दिल खोल कर इंज्‍वाय करने लगेंगे.

Advertisement
Advertisement