scorecardresearch
 

ऐसे नहीं...ऐसे करें उनकी तारीफ

आप चाहें तो अपने पार्टनर को इतनी खुशी दे सकती हैं कि वह आपके सिवाय कहीं और जाने की सोच ही न पाए. इसके लिए आपको जरूरत है बस उनकी तारीफ करने की. पर हां, तारीफ बेसिर पैर की नहीं ऐसी बातों की जो वह सुनना चाहते हैं.

Advertisement
X

आप चाहें तो अपने पार्टनर को इतनी खुशी दे सकती हैं कि वह आपके सिवाय कहीं और जाने की सोच ही न पाए. इसके लिए आपको जरूरत है बस उनकी तारीफ करने की. पर हां, तारीफ बेसिर पैर की नहीं ऐसी बातों की जो वह सुनना चाहते हैं.

जब हो ऑफिस में तारीफ

जब कभी ऑफिस में उनके काम को सराहना मिले और वह इस बात को आपसे शेयर करें, तो अपनी खुशी को दबाएं मत. झूम कर उन्‍हें इस बात का अहसास कराएं कि आपको पहले से ही इस बात की आशंका थी. उन्‍हें बताएं कि यह तो एक छोटी सी कामयाबी है वह इससे कहीं ज्‍यादा के लायक हैं.

ओह! मजेदार...

जब कभी बिस्‍तर पर आप दोनों को प्‍यार के मीठे पल बिताने का अवसर मिले और वह आपको संतुष्‍ट कर दें, तो उन्‍हें इसके लिए शुक्रिया कहें. हां आप चाहें तो संबंधों दौराना भी उन्‍हें यह बात कह सकती हैं कि उनके साथ इस पल को आप खूब इंज्‍वाय कर रही हैं और बार बार आनंद की इस सीमा को पाना चाहती हैं.{mospagebreak}

हंसी जो दे उन्‍हें खुशी

Advertisement

कभी वह आपको हंसाने का मन बना कर आए हों और चुटकलों पर चुटकले सुनाए जा रहे हों, तो उनकी इस कोशिश में उनका साथ दें. उन्‍हें ऐसा बिलकुल न लगने दें कि आपको उनकी बातों पर हंसी नहीं आ रही. बेशक उनका चुटकला आप पहले सुन चुकी हों, लेकिन उस पर इस तरह ठहाका लगाएं जैसे आपने पहली बार सुना हो. क्‍योकि पुरुष उन महिलाओं की तरफ ज्‍यादा आकर्षित होते हैं, जो उन्‍हें फनी मानती हैं.

जब उनकी मेहनत रंग लाए

महिलाओं की ही तरह पुरुष भी अपने शरीर को मेंटेंन रखना चाहते हैं. अगर आपका साथी भी कुछ इसी तरह की कोशिश में लगा है और उनकी कोशिश रंग भी लाई तो उसे हल्‍के में लेने के बजाए उनकी मेहनत की तारीफ करें. उन्‍हें बताएं कि उनके मनमाफिक बदलाव उन पर खासे फब रहे हैं.

Advertisement
Advertisement