scorecardresearch
 

पार्टनर हो टेंशन में तो सेक्स हो जाता है 'अनहैप्पी सेक्स'

तनाव में सेक्‍स करने से बचना चाहिए. स्‍वस्‍थ सेक्‍स के लिए तनाव को अपने से दूर रखना भी बेहद जरूरी माना गया है. इससे आप अपनी सेक्‍स लाइफ को और बेहतर तरीके से एंज्‍वॉय कर सकते हैं.

Advertisement
X
अनहैप्पी सेक्स
अनहैप्पी सेक्स

तनाव में सेक्‍स करने से बचना चाहिए. स्‍वस्‍थ सेक्‍स के लिए तनाव को अपने से दूर रखना भी बेहद जरूरी माना गया है. इससे आप अपनी सेक्‍स लाइफ को और बेहतर तरीके से एंज्‍वॉय कर सकते हैं.

अगर आप अपने प्‍यार को बरकरार रखना चाहते हैं और अपनी कामुक जिंदगी को दिलचस्प बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको खुद को और अपने साथी को खुश रखना होगा.

तनाव के क्षणों में आप इसके आनंद को नहीं उठा पाएंगे और प्‍यार के उस अनोखे अहसास को कभी महसूस नहीं कर पाएंगे.

वहीं अपने जीवन में आनंद की शुरुआत आप कहीं से भी कर सकते हैं. अगर रात को आप जल्दी सो गए तो फिक्र मत कीजिए. आपके पास सुबह का वक्‍त है. बस जल्दी उठिए और अपने साथी की नींद एक गर्म चुंबन से खोलिए, फिर देखिए कैसे साथी आपको अपनी और खिंचते हैं.

हमेशा ध्‍यान रखें कि दैनिक जीवन में रोमांस होना चाहिए, तभी जीने का मजा आता है. शुरुआत कहीं से भी हो सकती है.

Advertisement

सुबह उठने से पहले थोड़ी चुहलबाजी और शरारत चलेगी. इसके लिए रात को जल्दी नींद लें और सुबह आधे घंटे पहले उठ जाएं और पूरे दिन को खुशनुमा बनाएं.

Advertisement
Advertisement