Oreo Chocolate Shake: ओरियो चॉकलेट शेक पीने से मिलेगी भरपूर एनर्जी, बिस्कुट से ऐसे करें तैयार
Oreo Chocolate Shake: ओरियो बिस्किट जब से मार्केट में आया है तो बच्चे इसके दीवाने हैं. ओरियो बिस्कुट की स्वादिष्ट क्रीम के साथ-साथ ब्राउन डार्क चॉकलेटी फ्लेवर का स्वाद दिल जीत लेता है. आइए जानते हैं एनर्जी से भरपूर ओरियो चॉकलेट शेक बनाने की विधि.
Oreo Chocolate Shake Recipe: ऑरियो बिस्कुट में चॉकलेट फ्लेवर मिलाकर ऑरियो बिस्कुट शेक बनाया जाता है. इसे बनाना चंद मिनटों का काम है. खास कर बच्चों को ओरियो बिस्कुट शेक का टेस्ट बहुत पसंद आता है. अगर आप चॉकलेट के फैन हैं तो यकीनन इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा. साथ ही इसे पीने से भरपूर एनर्जी भी मिलेगी. आइए जानते हैं ऑरियो बिस्कुट शेक बनाने की पूरी विधि..
Oreo Chocolate Shake Ingredients: सामग्री
2 कप दूध
2 टेबलस्पून वनीला आइसक्रीम
10 ओरियो बिस्कुट
2 टेबलस्पून चॉकलेट चिप्स
1 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप
4-6 आइस क्यूब्स
How To Make Oreo Chocolate Shake: ओरियो चॉकलेट शेक बनाने की विधि:
सबसे पहले ओरियो बिस्कुट के टुकड़ों में तोड़ लें.
अब ग्राइंडर जार में चॉकलेट चिप्स छोड़कर सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें.