scorecardresearch
 

Chutkule: छात्र और टीचर की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

Funny Jokes In Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी- बैंक लुटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया.
पहला कैदी- वहीं, पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.

> दुकानदार- मैडम क्यों परेशान हो?
लड़की- मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार- मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की- यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना.
दुकानदार बेहोश.

Jokes: डॉक्टर नहीं समझ पाया बीमारी तो मरीज ने कह दी ऐसी बात, सुनकर जोर-जोर से हसेंगे आप

> एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी.
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या...
आदमी लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत तो फिर तेरे को क्या.

> मंदिर में गोलू- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए?
गोलू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो.

Advertisement

Latest Jokes: जब मरीज ने मांगी भूलने की बीमारी की दवा, डॉक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

> सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

Hindi Jokes: जब कर्मचारी ने कहा- मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा, बॉस ने दिया ये मजेदार जवाब

> एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा है... 
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला,
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था.

> टीचर- बैठे-बैठे क्या सोच रहे हो? 
मोनू- यही कि जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामन कहां से लाया होगा?

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement