> पत्नियां बहुत समझदार होती हैं.
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं.
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.
> ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी.
नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा.
> पापा और 18 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना.
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल.
Hindi Jokes: जब कर्मचारी ने कहा- मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा, बॉस ने दिया ये मजेदार जवाब
> संजू- पापा मुझे स्कूल छोड़ने आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है,
पापा (अपने मन में)- बस इसीलिए बेटा.
> दोस्त- क्या एक वाइफ अपने हसबेंड को लखपति बना सकती है?
शालू- हां, पर पति करोड़पति होना चाहिए. फिर बना दूंगी.
टीचर ने पूछा- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है? जवाब देते ही टीटू को पड़ा थप्पड़!
> जरूरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि,
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो, लेने के देने पड़ जायेंगे.
> टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)