scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: जब मरीज ने मांगी भूलने की बीमारी की दवा, डॉक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

Hindi Funny Jokes
  • 1/8

हंसने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ माइंड फ्रेश होता है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए जरूरी है.

Jokes
  • 2/8

> दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे, क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.

memes
  • 3/8

> लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो.
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं. अभी उसको तेरा नंबर देती रुक.

Advertisement
memes
  • 4/8

> गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था- आलू ले लो आलू ले लो.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी
राहगीर की नहीं रुकी हंसी!

hindi jokes
  • 5/8

> एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पूछा तो पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.

majedar chutkule
  • 6/8

> गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं...
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है तो तुम क्या करती हो
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं...मैं भी गुटखा खा लेती हूं.

jokes 2023
  • 7/8

> मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

Jokes 2023
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement