scorecardresearch
 

LIVE: अखिलेश सरकार ने कसी VHP की संकल्प रैली पर नकेल, 340 गिरफ्तार, अयोध्या में तनाव की आशंका

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद आज संकल्प सभा करने वाली है. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा चुकी है, जिससे तनाव की आशंका और भी तेज हो गई है. अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं और सरयू घाट की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
VHP संकल्प दिवस
VHP संकल्प दिवस

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद आज संकल्प सभा करने वाली है. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा चुकी है, जिससे तनाव की आशंका और भी तेज हो गई है. अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं और सरयू घाट की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

संकल्प रैली में हिस्सा लेने जा रहे बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को गोंडा से हिरासत में ले लिया गया है. प्रदेश भर में कुल 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 42 नजरबंद हैं.कुछ को मंदिरों में नजर बंद किया गया है और बल्क SMS पर भी रोक लगा दी गई है.

सरकार की कार्रवाई से खफा बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाने की कोशिश न करें. अशोक सिंघल ने आज तक से बातचीत में यूपी सरकार को रामभक्तों की विरोधी बताया है.

इस पर पलटवार करते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि वीएचपी संकल्प दिवस नहीं, सांप्रदायिक दिवस मनाना चाहती है.

गिरफ्तार लोगों में वीएचपी के संगठन प्रवक्ता और बीजेपी के पूर्व विधायक लल्लू सिंह और वे लोग भी शामिल हैं जो अगस्त-सितम्बर में हुई वीएचपी की प्रतिबंधित चौरासी कोसी परिक्रमा के दौरान खासे सक्रिय थे. मिर्जापुर में 160, फैजाबाद में 88, सोनभद्र में 36 और कानपुर में 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इधर नई दिल्ली में  5-6 लोगों ने मुलायम सिंह के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने संकल्प दिवस पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

फैजाबाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पुलिस लाइन में अस्थायी जेल भी बनाई है.

Advertisement
Advertisement