जमीयत उलेमा ए हिंद के उपाध्यक्ष मौलाना गाजी वली उल्ला चिश्ती ने समाजवादी पार्टी के भीतर साजिश का आरोप लगाया है. चिश्ती ने कहा कि आगरा में जिस तरह समाजवादी के दो राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने वरिष्ठ मंत्री आजम खान को पार्टी से निकालने या इस्तीफा देने की मांग उठाई है, उसके पीछे वीएचपी की साजिश है.
जमीयत ने कहा कि जिस तरह आजम खान ने विश्व हिंदू परिषद की चौरासी कोसी परिक्रमा को नाकाम बनाया, उसके बाद से ही उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सबके पीछे अशोक सिंघल हैं.
गौरतलब है कि जब चौरासी कोसी परिक्रमा को उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति नहीं दी थी, तो सिंघल ने इसका ठीकरा आजम खान के सिर फोड़ा था. यही नहीं, सिंघल से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद से ही आजम खान ने कैबिनेट की बैठकों में जाना बंद कर दिया. उनकी इसी बेरुखी की ताजा बानगी आगरा में उनकी गैर मौजूदगी के रूप में भी दिखी.