scorecardresearch
 

31 सेकंड में 75 जिले का नाम... UP के प्राइमरी स्कूल की जीनियस बच्ची का Video

देवरिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय पार्वतीपुर में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा अंकिता चौरसिया का वीडियो वायरल हो रहा है. आजतक के कैमरे के सामने चौथी क्लास में पढ़ने वाली अंकिता ने फर्राटे से 75 जिलों के नाम को बताया गया. यही नहीं इस बच्ची ने 21 का पहाड़ा भी सुनाया.

Advertisement
X
अंकिता
अंकिता

उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक प्राइमरी विद्यालय की बच्ची का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह प्रदेश के 75 जिलों का नाम फर्राटे से बता रही है. जब आजतक की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो सदर ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय पार्वतीपुर में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा अंकिता चौरसिया है.

आजतक के कैमरे के सामने भी अंकिता ने फर्राटे से 75 जिलों के नाम को बताया गया. यही नहीं इस बच्ची ने 21 का पहाड़ा भी सुनाया. स्कूल के हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि इस प्राइमरी स्कूल में कान्वेंट स्कूलों की ही तरह समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, अंकिता पढ़ने में बहुत ही तेज है, अगर उसे आज पढ़ाया गया तो कल पूछने पर वह धड़ल्ले से बताती है.

हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर थोड़ा समय जरूर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में वह अकेले अध्यापक हैं और एक शिक्षामित्र है, जो बीएलओ का काम देखते है तो उनका आना-जाना कम होता है. वह अकेले ही पांचों कक्षाओं को पढ़ाने का काम करते हैं.

यहां देखिए वीडियो-

पार्वतीपुर शाहपुर के रहने वाले अंकिता के पिता विमलेश चौरसिया ने बताया कि उनके दो बच्चे है, एक बेटी अंकिता क्लास चार और दूसरा बेटा अंश क्लास एक में है, दोनों आदर्श प्रथमिक विद्यालय में ही पढ़ते हैं, बहुत ही बढ़िया स्कूल है. विमलेश ने कहा कि अंकिता घर पर समय से सुबह उठती है, योगा भी करती है, उसे पढ़ने के लिए बोलना नही पड़ता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement