scorecardresearch
 

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: गाजीपुर में BJP की बड़ी जीत, सीट के मामले में सपा से आगे निकले निर्दलीय

माना जा रहा है कि रसूख वाले इस चुनाव में सपा में गुटबाजी के चलते उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं भाजपा ने पहली बार इतनी संख्या में जीत हासिल कर अपना परचम लहराते हुए आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भर दिया है.

Advertisement
X
जीत के बाद जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
जीत के बाद जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजीपुर में BJP की बड़ी जीत
  • सपा से आगे निकले निर्दलीय

गाजीपुर (Ghazipur) खंड विकास प्रमुख के चुनाव में भाजपा (BJP) ने अपना परचम लहराते हुए पहली बार जनपद के कुल 16 ब्लॉकों में से 11 ब्‍लॉकों पर जीत हासिल की है. दूसरे नम्‍बर पर निर्दलीय उम्‍मीदवार रहे जिन्‍होंने तीन ब्लॉकों पर कब्‍जा जमाया है. जबकि समाजवादी पार्टी को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ा है.

माना जा रहा है कि रसूख वाले इस चुनाव में सपा में गुटबाजी के चलते उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं भाजपा ने पहली बार इतनी संख्या में जीत हासिल कर अपना परचम लहराते हुए आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भर दिया है.

जानिए गाजीपुर में कैसा रहा पार्टियों का प्रदर्शन

गाजीपुर सदर में बीजेपी प्रत्याशी ने 105 मतों से विजय हासिल की. भाजपा प्रत्‍याशी ममता यादव को 107 मत मिले, वहीं सपा प्रत्‍याशी मोहरा देवी को केवल दो मत मिले. बिरनो ब्लॉक में भाजपा प्रत्‍याशी राजन सिंह को 77 मत मिले जबकि सपा प्रत्‍याशी को केवल 6 मत मिले. मरदह में भाजपा प्रत्‍याशी सीता सिंह को 47 मत मिले जबकि सपा प्रत्‍याशी पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव को 42 मत मिले. अवैध मत की संख्‍या एक और निर्दल को एक मत मिला.  बाराचंवर ब्लॉक में भाजपा प्रत्‍याशी वीजेंद्र सिंह को 55 मत तो शिवशंकर सिंह को 47 मत मिले.

Advertisement

विवादों के घेरे में रही मुहम्‍मदाबाद ब्लॉक में भी भाजपा प्रत्‍याशी अवधेश राय को 60 मत और निर्दलीय उम्‍मीदवार उत्‍कर्ष राय को 38 मत मिले जबकि अवैध मतों की संख्‍या चार रही. मनिहारी ब्लॉक में भाजपा प्रत्‍याशी मुन्‍नी लाल को 93 और सपा के नंदलाल रवि को 16 मत मिले. वहीं पूर्व एमएलसी रामकरन दादा के पौत्र व पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र आशीष यादव को 48 मतों से संतोष करना पड़ा, जबकि अवैध मत की संख्‍या एक रही. 

हार के बाद सपा ने क्या कहा?

इस सब के अलावा भाजपा के रेवतीपुर और भांवरकोल से प्रत्‍याशी पहले ही निर्विरोध जीते जा चुके हैं. जबकि देवकली में भी निर्दल प्रत्याशी माधुरी देवी निर्विरोध जीत दर्ज करा चुकी हैं. वहीं इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने चुनाव में धांधली और गुंडई करने का आरोप लगाते हुए शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है, पहले ये प्रदर्शन सभी 16 ब्लॉकों पर होना था, लेकिन अब ये जिले की 7 तहसील पर होगा.

Advertisement
Advertisement