scorecardresearch
 

मुलायम के जीजा की दबंगई! मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को गुंडों से पिटवाया

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई सपा सरकार का गुरूर एक बार फिर सामने आया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जीजा अजयंत सिंह यादव पर इटावा के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से मारपीट का आरोप लगा है.

Advertisement
X
डॉक्टर पवन प्रताप सिंह
डॉक्टर पवन प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई सपा सरकार का गुरूर एक बार फिर सामने आया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जीजा अजयंत सिंह यादव पर इटावा के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से मारपीट का आरोप लगा है.

इटावा में तैनात डॉक्टर पवन प्रताप सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी कार उनके मकान के गेट के सामने खड़ी कर दी थी. इसी से नाराज होकर अजयंत सिंह ने उन्हें अपने घर बुलाया और अपने गुंडों से पिटाई करवा दी. इतना ही नहीं बल्कि कार को भी चकनाचूर कर दिया.

दरिंदगी' की हदें पार करती यूपी पुलिस

जब जख्मी हालत में डॉक्टर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मेडिकल तो करा दिया लेकिन एफआईआर दर्ज करने के नाम पर चुप्पी साध ली.डॉक्टर की गाड़ी को भी किया चकनाचूर

पवन प्रताप सिंह ने कहा, 'इस घटना के बाद मुझे तो हैरानी हो रही है. अजयंत सिंह यादव को पिछले तीन साल में इस रूप मे मैंने कभी नहीं देखा था. मैं तो उन्हें एक सम्मानित व्यक्ति मानता था. वो राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रिंसिपल भी हैं. लेकिन मैं जब शाम को घर पर चाय पी रहा था तो उनके घर से मुझे एक एक व्यक्ति बुलाने आया. बुलाने पर मैं उनके घर गया. लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि वो ऐसा करेंगे.

अखिलेश के पुलिस वाले ने लड़की से कहा- कपड़ा खोलकर दिखाओ कहां हुआ है रेप

जिला अस्पताल के डॉक्टर बाबू लाल संजय ने बताया कि पवन प्रताप सिंह का मेडिकल टेस्ट किया गया है. उनको आठ चोटें आई हैं. एक चोट गंभीर है जिसका एक्स-रे कराया जाना है.

Advertisement
Advertisement