scorecardresearch
 

UP: अख‍िलेश यादव ने झंडा फहराने के बाद की पतंगबाजी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को झंडारोहण के बाद लखनऊ के जनेश्वर मिश्र उद्यान मे पतंग उड़ाने का भी आनन्द लिया. सीएम एक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंगबाजी के आयोजन में शरीक हुए.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को झंडारोहण के बाद लखनऊ के जनेश्वर मिश्र उद्यान मे पतंग उड़ाने का भी आनन्द लिया. सीएम एक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंगबाजी के आयोजन में शरीक हुए.

पतंगबाजी के दौरान मुख्यमंत्री ने किसी की पतंग नही काटी मगर जल्द ही डोर छोड़ दी क्योंकि शायद उन्हे अपनी पतंग कटने का डर था. इस मौके पर अखि‍लेश ने कहा कि पंतग उड़ाना एक दीवानगी होती है, हालांकि उन्होंने पतंग कम उड़ाई है मगर उन्हें पता है कि पतंग उड़ाने वाले न दिन देखते हैं न शाम. कई बार तो छत पर पतंग उड़ाते हुए दीवार भी नहीं दिखती और उसका नुकसान भी उठाना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement