scorecardresearch
 

बर्धमान विस्फोट: दो आरोपी NIA और 5 न्यायिक हिरासत में भेजे गए

एक स्थानीय अदालत ने बर्धमान विस्फोट मामले के दो आरोपियों को तीन दिनों की एनआईए हिरासत और पांच अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
NIA
NIA

एक स्थानीय अदालत ने बर्धमान विस्फोट मामले के दो आरोपियों को तीन दिनों की एनआईए हिरासत और पांच अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अदालत ने हासिम मुल्ला और रेजीरा बीबी को एनआईए हिरासत में भेजा. न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों में अब्दुल हकीम, खालिद मुहम्मद, अलीमा बीबी, जिया उल हक और अमजद शामिल हैं.

न्यायिक हिरासत में बंद सात आरोपियों को शनिवार को सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान के समक्ष पेश किया गया. अभियोजन के वकील ने अनुरोध किया कि दो लोगों को एनआईए की हिरासत में भेजे जाने की जरूरत है क्योंकि सिमुलिया मदरसा और खग्रागढ़ के विस्फोट स्थल से कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की आवश्यकता है.

एनआईए ने गुवाहाटी में गिरफ्तार और वहां की जेल में बंद तीन अन्य आरोपियों शाहनूर आलम, सहीकुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम को भी हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया. अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया.

अदालत ने गैरकानूनी गतिविधि निवारण कानून की धारा 43 (डी) के तहत आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र तय करने के लिए 90 दिनों की अवधि बढ़ाकर 180 दिन करने संबंधी एनआईए के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement