scorecardresearch
 

बिन मैगी बीता इंडिया का पहला संडे, Twitter को लगा #विश्व_पोहा_दिवस का चस्का

इधर भारत के लोगों को एक संडे मैगी के बिना गुजारना क्या पड़ा, उधर ट्विटर पर पोहा ट्रेंड करने लगा. 7 जून यानी रविवार को #विश्व पोहा दिवस ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा. लोगों ने जमकर इस खालिस देसी नाश्ते की तारीफों के पुल बांधे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सबसे पसंदीदा नाश्ता है पोहा
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सबसे पसंदीदा नाश्ता है पोहा

इधर भारत के लोगों को एक संडे मैगी के बिना गुजारना क्या पड़ा, उधर ट्विटर पर पोहा ट्रेंड करने लगा. 7 जून यानी रविवार को #विश्व_पोहा_दिवस ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा. लोगों ने जमकर इस खालिस देसी नाश्ते की तारीफों के पुल बांधे.

कुछ लोगों ने पोहा के फायदे गिनवाए, तो कुछ ने पोहा के मशहूर कॉम्बिनेशन की लिस्ट ट्वीट की. इन सब के बीच सोशल मीडिया के हॉट फेवरेट बन चुके जीतनराम मांझी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी खूब घसीटे गए.

एक नजर #विश्व पोहा दिवस के कुछ मजेदार ट्वीट्स पर...

Advertisement
Advertisement