scorecardresearch
 

राशिद अल्‍वी ने नरेंद्र मोदी को कहा 'यमराज'

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस अध्‍यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने एक बार मौत का सौदागर कहा था. इसके बाद पहली बार कांग्रेस ने गुजरात के सीएम पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्‍वी ने इशारों में मोदी की तुलना यमराज से कर दी.

Advertisement
X

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस अध्‍यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने एक बार मौत का सौदागर कहा था. इसके बाद पहली बार कांग्रेस ने गुजरात के सीएम पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्‍वी ने इशारों में मोदी की तुलना यमराज से कर दी.

मोदी ने गुरुवार को संकेत दिए थे कि अब उनका मिशन दिल्ली की कुर्सी है. कांग्रेस ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि देशभर में 2002 की घटना फिर हो जाए. कांग्रेस के हमले से बीजेपी तिलमिला गई है और कांग्रेस पर देश को भड़काने का आरोप लगा रही है.

राशिद अल्‍वी का बयान आने से पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना था कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि मोदी पूरे देश में गुजरात वाली घटना को दोहरा दें. मनीष तिवारी ने कहा, ‘मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री की मंशा पर चिंता होती है. शायद भारत में या भारत के बाकी हिस्सों में उनकी वही करने की मंशा ना हो जो उन्होंने गुजरात में 2002 में किया.’

Advertisement

मनीष तिवारी के इस बयान के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने तिवारी के बयान को बकवास करार देते हुए कांग्रेस को असम के दंगे, गोधरा कांड और 1984 के सिख दंगों की याद दिलाई.

नरेंद्र मोदी गुरुवार को गांधीनगर में सभा को संबोधन के दौरान इसके अलावा विकास की बात को दोहराते हुए कहा, ‘आज पूरे देश में विकास को लेकर खुलकर चर्चा हो रही है और विकास लाने के लिए बदलाव के बीज बोने होंगे.’ उन्‍होंने कहा, ‘हमें आउटलुक के बजाए आउटकम के बारे में सोचना चाहिए.’

नरेंद्र मोदी ने गुजरात विकास को लेकर भी बातचीत की और कहा कि यहां कई तरह के प्रयोग किए गए हैं जिसके सकारात्‍मक परिणाम आए हैं. विकास के मुद्दे पर वह बोले कि विकास के लिए हर दिशा से सोचना जरूरी है, विकास अब देश में मुद्दा बना है. गुजरात के गांवों में 30 प्रतिशत पलायन रुका है.

मोदी बोले, गुजरात अब तरक्‍की कर रहा है, नदी को जोड़ने का प्रयोग सफल रहा है. शुद्ध पेयजल से गुजरात में बीमारियां कम हुई है. गुजरात की तरक्‍की को लेकर बाहर से लोग अध्‍ययन करने आने लगे हैं.

दरअसल मोदी ओडिशा से आए एक प्रतिनिधिमंडल की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि मोदी ने गुजरात कर्ज चुका दिया है, अब उन्हें देश का कर्ज चुकाना है.

Advertisement
Advertisement