scorecardresearch
 

आज तक का 'कैश माफिया' स्टिंग - राहुल गांधी ने दिया कांग्रेस नेता पर कार्रवाई का आश्वासन

नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'आज तक' के स्टिंग के बाद बैकफुट पर हैं. आजतक के कैश माफ़िया स्टिंग में कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने में मदद की पेशकश करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो

नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'आजतक' के स्टिंग के बाद बैकफुट पर हैं. आज तक के कैश माफ़िया स्टिंग में कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी कमीशन लेकर काले धन को सफेद करने में मदद की पेशकश करते दिख रहे हैं.

आजतक के इस स्टिंग में कांग्रेस के अलावा एनसीपी, बीएसपी और जदयू के नेता इस गोरखधंधे में जुटे पाए गए. वहीं बीएसपी ने इस स्टिंग में कमीशन लेकर नोट बदलते रंगे हाथों पकड़े गए बीएसपी नेता वीरेंद्र जाटव को पार्टी ने बाहर कर दिया है.

राहुल ने दिया कार्रवाई का भरोसा
आज तक ने जब राहुल गांधी से इस स्टिंग पर प्रतिक्रिया पूछी, तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, 'हम इस मामले की जांच करेंगे और कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

Advertisement

इस स्टिंग में दिख रहा है कि आज तक के अंडर कवर रिपोर्टर जब कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी के पास पहुंचे, तो उन्होंने तो उन्होंने एक NGO से मिलवाने की बात कही जिसके जरिए अवैध पैसे को बदलवाया जा सकता है.

काले धन को सफेद करने के दूसरे रास्ते आजमाने को तैयार सिद्दीकी
रिपोर्टर्स ने एक करोड़ रुपये की काल्पनिक रकम को ब्लैक मार्केट के जरिये बदलवाने को कहा, तो दिल्ली अल्पसंख्यक वित्त निगम के पूर्व निदेशक सिद्दीकी कुछ दूसरे रास्ते आजमाने के लिए भी तैयार दिखे. सिद्दीकी ने अंडर कवर रिपोर्टर्स से कहा, 'ठीक है. मैं दूसरे रास्ते भी देखूंगा, लेकिन उनके बारे में अभी मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं. वह व्यक्ति कह रहा था कि उसके पास हैं (नए नोट) और उससे संपर्क किया जा सकता है. अगर ऐसा हो सकता है तो आपको फायदा होगा.'

Advertisement
Advertisement