scorecardresearch
 

विशेष विमान से दिल्ली लाया गया पाकिस्तानी आतंकी नवेद

उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद को एनआईए गुरुवार को दिल्ली ले आई. अब उससे राजधानी में ही सघन पूछताछ होगी.

Advertisement
X
जिंदा पकड़ा गया आतंकी नवेद
जिंदा पकड़ा गया आतंकी नवेद

उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद को एनआईए गुरुवार को दिल्ली ले आई. अब उससे राजधानी में ही सघन पूछताछ होगी.

नवेद को विशेष विमान के जरिये जम्मू से दिल्ली लाया गया. जम्मू के टेक्न‍िकल एयरपोर्ट से एनआईए अधिकारियों की मौजूदगी और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामों के बीच यह विमान रवाना किया गया. विमान को हाइजैक होने से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा दस्ता एयरपोर्ट पर मौजूद था. जानकारी के मुताबिक, नवेद को करीब 1 बजे विशेष विमान में बैठाया गया.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए हमले में एक आतंकी ढेर हो गया था, जबकि नवेद जिंदा पकड़ा गया था. नवेद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे कर चुका है.

Advertisement
Advertisement