आपका चहेता और देश का नंबर वन न्यूज चैनल आज तक जल्द ही एक नया शो लेकर आ रहा है. इसका नाम है 'सो सॉरी'.
इस शो में आपको गुदगुदाएंगे, हंसाएंगे, दिल बहलाएंगे, प्यार करेंगे, वार करेंगे, लड़ेंगे, लड़ाएंगे. साथ ही दिखाएंगे राजनीति का खेल, सियासी दुश्मनी सियासी मेल. कभी इसकी बारी आएगी तो कभी उसकी.
आजतक की हमेशा कोशिश रही है कुछ नया करने की, कुछ अलग करने की. इसी कड़ी में आजतक लेकर आ रहा है. 'सो सॉरी'. मौजूदा राजनीतिक हालात, खेल, समाज में हो रही गतिविधियों पर बड़े ही चुटीले अंदाज में कटाक्ष होगा इस खास शो 'सो सॉरी' में. एक मिनट में यह शो आपको हंसाएगा, तो बहुत कुछ सोचने पर मजबूर भी करेगा.
'सो सॉरी' की तिरछी नजर से कोई बच नहीं पाएगा. राजनीति हो या कोई और सब्जेक्ट, सब पर चकल्लस के साथ-साथ होगी बिल्कुल सटीक चुटकी, चटपटा कटाक्ष.
बस एक मिनट में हंसते-हंसते समझ जाएंगे परदे के पीछे की बात. हर दिन आज तक पर... इंडिया टुडे ग्रुप की अनोखी और खास पेशकश 'सो सॉरी'...