फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?। राय पढ़ें । विस्तृत कवरेज "/> फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?। राय पढ़ें । विस्तृत कवरेज "/> फोटो । वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्पलाइन । क्या स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?। राय पढ़ें । विस्तृत कवरेज "/>
{mosimage}महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू की स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा थियेटरों को बंद कर दिया गया है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज एक हफ्ते तक बंद रहेंगे वहीं थियेटर तथा मल्टीप्लेक्स तीन दिन के लिये बंद किये जाएंगे. यह निर्णय राज्य में घातक वायरल संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर लिया गया है. इससे पहले पुणे के स्कूल कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
देश में फैला फ्लू का आतंक
देश में स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. इस बीमारी से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सहित कई देशों में फैले इस फ्लू को लेकर सरकार सतर्क है और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इसके जांच की व्यवस्था की गई है.
बाजार में हो रही है मास्क की कालाबाजारी
इससे पहले शिव सेना और कांग्रेस ने भी दही हांडी कार्यक्रमों को नहीं मनाने का निर्णय लिया है. लोगों की शिकायत है कि सरकार इस पर कम ध्यान दे रही है जिसके कारण बाजार में मास्क एवं दवाईयों की कालाबाजारी तेज हो गई है.
|
हेल्पलाइन कोलकाता: 09433392182, 09434009077 चेन्नई: 044-25912686, कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल- 09442012555 हैदराबाद: 040-23814939 मुंबई: कस्तूरबा हॉस्पीटल: 022-23083901, 23083902, 23083903, 23083904 पुणे: डा. नायडु हॉस्पीटल: 09923130909 बैंगलोर: राजीव गांधी छाती रोग संस्थान: 91-80-26632634 |