फोटो ।  वीडियो फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइनक्‍या स्‍वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?राय पढ़ेंविस्‍तृत कवरेज "/> फोटो ।  वीडियो फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइनक्‍या स्‍वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?राय पढ़ेंविस्‍तृत कवरेज "/> फोटो ।  वीडियो फ्लू: लक्षण व बचावहेल्‍पलाइनक्‍या स्‍वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?राय पढ़ेंविस्‍तृत कवरेज "/>
 

फ्लू से सहमी मुंबई, स्‍कूल 19 अगस्‍त तक बंद

स्‍वाइन फ्लू के कारण मुंबई के स्‍कूलों को 19 अगस्‍त तक बंद कर दिया गया है. फोटो ।  वीडियो । फ्लू: लक्षण व बचाव । हेल्‍पलाइन । क्‍या स्‍वाइन फ्लू से निपटने के लिए यह निर्णय कारगर होगा?। राय पढ़ें । विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

{mosimage}महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू की स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा थियेटरों को बंद कर दिया गया है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज एक हफ्ते तक बंद रहेंगे वहीं थियेटर तथा मल्टीप्लेक्स तीन दिन के लिये बंद किये जाएंगे. यह निर्णय राज्य में घातक वायरल संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर लिया गया है. इससे पहले पुणे के स्‍कूल कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया था.  

देश में फैला फ्लू का आतंक
देश में स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. इस बीमारी से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सहित कई देशों में फैले इस फ्लू को लेकर सरकार सतर्क है और सरकारी एवं निजी अस्‍पतालों में इसके जांच की व्‍यवस्‍था की गई है.

बाजार में हो रही है मास्‍क की कालाबाजारी
इससे पहले शिव सेना और कांग्रेस ने भी दही हांडी कार्यक्रमों को नहीं मनाने का निर्णय लिया है. लोगों की शिकायत है कि सरकार इस पर कम ध्‍यान दे रही है जिसके कारण बाजार में मास्‍क एवं दवाईयों की कालाबाजारी तेज हो गई है.

हेल्‍पलाइन
सरकार स्‍वाइन फ्लू को लेकर काफी सतर्क है. फ्लू से प्रभावित लोगों की जांच के लिए सरकार ने देश के सभी बड़े अस्‍पतालों में इसकी सुविधा उपलब्‍ध कराई है.
कहां होगी जांच: सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच होगी.
हेल्‍पलाइन: संक्रमण होने पर करीबी सरकारी अस्‍पताल में जाएं अथवा नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन नंबर 1075 या 1800-11-4377 और 011-23921401 पर संपर्क करें. 

देश के अन्‍य शहरों में कार्यरत हेल्‍पलाइन नंबर नीचे दिए जा रहे हैं:
दिल्‍ली: राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल: 011-24525211, 23404328, 23365525, दीन दयाल अस्‍पताल: 011-25125259

कोलकाता: 09433392182, 09434009077

चेन्‍नई: 044-25912686, कोयम्‍बटूर मेडिकल कॉलेज हॉस्‍पीटल- 09442012555

हैदराबाद: 040-23814939

मुंबई: कस्‍तूरबा हॉस्‍पीटल: 022-23083901, 23083902, 23083903,  23083904

पुणे: डा. नायडु हॉस्‍पीटल: 09923130909

बैंगलोर: राजीव गांधी छाती रोग संस्‍थान: 91-80-26632634

Advertisement
Advertisement