scorecardresearch
 

पिज्‍जा पहुंचाने गए लड़के ने की बलात्‍कार की कोशिश

मुंबई के पॉश इलाके प्रभादेवी में पिज्जा डिलीवरी के लिए घर गए लड़के ने एक महिला से बलात्कार करने की कोशिश की. आरोपी नाबालिग है. डिलीवरी के वक्त उसने देख लिया था कि लड़की घर में अकेली है.

Advertisement
X
rape case
rape case

मुंबई के पॉश इलाके प्रभादेवी में पिज्जा डिलीवरी के लिए घर गए लड़के ने एक महिला से बलात्कार करने की कोशिश की. आरोपी नाबालिग है. डिलीवरी के वक्त उसने देख लिया था कि लड़की घर में अकेली है.

मुंबई पुलिस ने वर्ली इलाके से एक नाबालिग पिज्जा डिलिवरी बॉय को 22 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. वर्ली के चोविसम पिज्जा कार्नर में काम करने वाले 17 साल के डिलीवरी बॉय पर आरोप है कि 25 तारीख की शाम पिज्जा डिलीवरी के बाद घर में लड़की को अकेला देख उसके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की किसी निजी कम्पनी में काम करती है और अपने रिश्तेदार के घर पर अकेले ही रहती थी. जब लड़की ने विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपी डिलीवरी बॉय ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस के मानें, तो आरोपी लड़की को मरा हुआ जानकर फरार हो गया था. बाद में लड़की को जब होश आया, तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पिज्‍जा कॉर्नर के मालिक के मुताबिक, आरोपी डिलीवरी बॉय को इसी महीने से काम पर रखा था. पुलिस ने इस मामले में इलाके के सभी पिज्जा कॉर्नर मालिकों को हिदायत दी है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही डिलीवरी बॉय को नौकरी पर रखा जाए.

Advertisement
Advertisement