scorecardresearch
 

भागवत के बयान में अर्बन नक्सल-इटली-PAK: पढ़ें 10 सियासी Points

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर खुले तौर पर राम मंदिर निर्माण की बात कही है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि सरकार को राम मंदिर के लिए कानून लाना चाहिए.

Advertisement
X
शस्त्र पूजा करते मोहन भागवत (फोटो- RSS)
शस्त्र पूजा करते मोहन भागवत (फोटो- RSS)

विजयादशमी उत्सव के अवसर पर नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण, अर्बन नक्सल, पाकिस्तान और चीन समेत कई मुद्दों को छुआ जिनके राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. पढ़ें विजयादशमी उत्सव के अवसर पर मोहन भागवत के भाषण की बड़ी बातें...  

1. राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के हैं. किसी भी मार्ग से बने लेकिन उनका मंदिर बनना चाहिए. सरकार को इसके लिए कानून लाना चाहिए. अगर राम मंदिर बनता है तो देश में सद्भावना का माहौल बनेगा.  

2. वोटर सिर्फ एक ही दिन का राजा रहता है. मतदाता को सोच विचार कर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना एक दिन के कारण 5 साल तक भुगतना पड़ता है.

Advertisement

3. सबरीमाला के निर्णय का उद्देश्य स्त्री-पुरुष समानता का था, लेकिन क्या हुआ. इतने वर्षों से परंपरा चल रही है वह टूट गई, जिन्होंने याचिका डाली वो कभी मंदिर नहीं गए, जो महिलाएं आंदोलन कर रही हैं वो आस्था को मानती हैं. धर्म के मुद्दे पर धर्माचार्यों से बात होनी चाहिए, वो बदलाव की बात को समझते हैं.

4. पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हुआ लेकिन उसकी हरकतों में कोई अंतर नहीं आया. हमें इतना बलवान होना पड़ेगा ताकि कोई हमारे ऊपर आक्रमण करने की हिम्मत ना कर पाए.

5. उन्होंने बिना नाम लेते हुए चीन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ शक्तियां मालदीव, श्रीलंका को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर हिंद महासागर तक कई द्वीप ऐसे हैं, जो सामरिक दृष्टि से काफी अहम हैं. उन सभी की नाकाबंदी होनी चाहिए.

6.  कई तरह के सुरक्षा उत्पादनों की खरीदी व्यापारिक दांवपेंच का हिस्सा होता है, अब ये जो लेन-देन के तरीके को बंद ना करें. बल्कि उसे इस तरह चलाएं कि अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर ना रहें. हमें अपने देश में ही सुरक्षा से जुड़ी चीजों को बनाना चाहिए.

7. अभी देश में कई तरह की चिंताएं है इस बीच ही कुछ शक्तियां देश को अंदर से ही खोखला करना चाहती हैं. कुछ कारणों से अपने ही देश के लोग भी इन शक्तियों के साथ खड़े हो जाते हैं, इन कारणों को दूर करने की जरूरत है.

Advertisement

8. पिछले कुछ दिनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर आंदोलन हुए जिन्हें बड़ा बना दिया गया. लेकिन जो भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं, जो आतंकवादियों से संबंध रखते हैं वो भी इस आंदोलन में दिखते हैं. इसका राजनीतिक लाभ भी लिया जा रहा है.

9. टुकड़े गैंग वालों का कंटेंट पाकिस्तान और इटली में बैठे लोगों की तरफ से आ रहा है.

10. आजकल अर्बन माओवादी की बात सामने आई है, माओवाद हमेशा अर्बन ही रहा है. कुछ लोग बंदूक के दम पर सत्ता को हथियाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement