नाम मोहित ग्रोवर है, काम डिजिटल पत्रकारिता करना. खेल को कवर करने वाले खिलाड़ी हैं, जो खबरों की गुगली, किस्सों की बाउंसर डालने में एक्सपर्ट हैं. राजनीति भी लिख-पढ़-समझ लेते हैं, बाकी किताबों की लिस्ट चाहिए तो मिल सकती है. ऑफिस में नहीं हैं तो नेटफ्लिक्स, किताबखाना और चाय की टपरी पर मिल सकते हैं, जहां कव्वालियां चल रही हो और शायरी का माहौल हो.