नाम मोहित ग्रोवर है और काम डिजिटल पत्रकारिता करना. अधिकतर राजनीति और राष्ट्रीय खबरों पर लिखते हैं, साथ-साथ में खेल और मनोरंजन को लेकर भी कुछ ज्ञान देते रहते हैं. जब दफ्तर का काम नहीं करते तो नेटफ्लिक्स देखते हैं, नई से लेकर पुरानी फिल्में देखते हैं भाषा कोई भी हो सकती है. किताबें पढ़ते हैं, नुसरत की कव्वाली सुनते हैं और जौन एलिया की शायरी. चाय पर बात करेंगे तो अच्छी फिल्म, वेब सीरीज और किताबों की लिस्ट बता देंगे.