scorecardresearch
 

एमएनएस की मराठी गाने बजाने की चेतावनी

उत्तर भारतीयों, टैक्सी ड्राइवरों, मॉल और मल्टीप्लेक्स के बाद अब एम एन एस के निशाने पर है महाराष्ट्र का गणपति उत्सव.

Advertisement
X

उत्तर भारतीयों, टैक्सी ड्राइवरों, मॉल और मल्टीप्लेक्स के बाद अब एम एन एस के निशाने पर है महाराष्ट्र का गणपति उत्सव.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मराठीवादी सियासत अब गणपति उत्सव पर भी हावी होने की कोशिश कर रही है. एमएनएस ने इस बार गणपति मंडलों को मराठी गाने बजाने की चेतावनी दे डाली है.

पार्टी के नेता राम कदम ने कहा कि उनके नेता राज ठाकरे की चेतावनी के बाद रेडियो के एफएम चैनल्स ने मराठी गाने बजाने शुरू कर दिए, तो अब गणपति मंडलों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए.

राम कदम ने धमकी भरे लहजे में कहा कि लोग जानते हैं एमएनएस की बात नहीं मानने का अंजाम क्या होता है.

Advertisement
Advertisement