scorecardresearch
 

याद रहेगी अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को दिल्ली की पहली बारिश

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत दौरे पर आए. केरी तो आए थे भारत और अमेरिका के रिश्ते में नई जान डालने लेकिन उनका यह दौरा अलग वजहों से यादगार बना गया. दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी की हालत ऐसी बदतर हुई कि अमेरिकी विदेश मंत्री इस दौरे को जिंदगी में कभी न भूल पाएंगे.

Advertisement
X
जॉन केरी
जॉन केरी

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत दौरे पर आए. केरी तो आए थे भारत और अमेरिका के रिश्ते में नई जान डालने लेकिन उनका यह दौरा अलग वजहों से यादगार बन गया. दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी की हालत ऐसी बदतर हुई कि अमेरिकी विदेश मंत्री इस दौरे को जिंदगी में कभी न भूल पाएंगे.

1. मंगलवार को एयरपोर्ट से आते वक्‍त अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी तकरीबन एक घंटे जाम में फंस गए. ये जाम बारिश की वजह से लगा.

2. बुधवार सुबह से एक बार फिर बारिश शुरू हो गई. मूसलाधार बारिश की वजह से केरी के कई कार्यक्रम तो रद्द करने पड़े लेकिन वो किसी तरह दिल्‍ली आईआईटी पहुंच गए.

3. दिल्‍ली आईआईटी पहुंचते ही केरी ने वहां मौजूद छात्रों की भीड़ देखकर कहा कि वाकई आप अवॉर्ड पाने के हकदार हैं.

Advertisement

4. उन्‍होंने छात्रों से पूछा कि क्‍या वाकई आप नाव या एम्फिबीअस व्‍हीकल्‍स के जरिए यहां पहुंचे हैं.

5. इसके बाद जॉन केरी ने छात्रों से कहा कि वाकई मैं आपको सैल्‍यूट करता हूं.

Advertisement
Advertisement