scorecardresearch
 

गैंगरेप मामले में कोताही नहीं बरती गई: पुलिस

दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने पी‍ड़‍ित छात्रा के दोस्त के सवालों पर अपनी सफाई पेश की है. पुलिस ते तफ्शील से बताया है कि उस रात घटना के बाद उसकी ओर से कोई कोताही नहीं बरती गई है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी विवेक गोगिया ने बाकायदा प्रेस कॉन्फेंस करके सफाई दी.

Advertisement
X
विवेक गोगिया
विवेक गोगिया

दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने पी‍ड़‍ित छात्रा के दोस्त के सवालों पर अपनी सफाई पेश की है. पुलिस ते तफ्शील से बताया है कि उस रात घटना के बाद उसकी ओर से कोई कोताही नहीं बरती गई है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी विवेक गोगिया ने बाकायदा प्रेस कॉन्फेंस करके सफाई दी.

पीड़ित छात्र ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाया था. पीड़ित ने कहा कि 16 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस सूचना मिलने के बाद काफी देर से पहुंची और आपस में ही अलग-अलग थाने के मामले को लेकर उलझी रही. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि पुलिस ने अपना काम मुस्तैदी से किया. कार्रवाई में किसी तरह की कोई देरी नहीं की. गोगिया ने कहा कि पुलिस ने फौरन जख्मियों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि छात्रा के दोस्त को किसी तरह कोई पुलिसिया कार्रवाई में नहीं उलझाया गया.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'पीसीआर वैन को फोन पर सूचना 10:22:20 पर मिली थी. सभी पीसीआर वैनों के लिए सूचना प्रसारित कर दी गई थी और वैन जेड-54 को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था.'

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'इस बीच पीसीआर वैन ई-42 चार मिनट में यानी 10.26 पर घटनास्थल पर पहुंच गई. कॉल मिलने के 5.5 मिनट के भीतर यानी रात 10.28 बजे वैन जेड-54 भी वहां पहुंच गई थी. वह वाहन तीन मिनट के भीतर यानी 10.31 बजे पीड़िता को लेकर रवाना हो गई थी और 24 मिनट के भीतर यानी 10.55 पर सफदरजंग अस्पताल पहुंच गई. ये रिकार्ड जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) के अनुसार हैं.'

16 दिसम्बर को हुए भयानक हादसे के बाद पीड़िता के दोस्त ने शुक्रवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उसे लगता है कि 23 वर्षीया पीड़िता को बचाया जा सकता था. उसने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने में हुई दो घंटे से अधिक की देरी के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि क्षेत्राधिकार को लेकर तीनों पीसीआर वैनों में मौजूद पुलिसकर्मी आपस में झगड़ने लगे थे.

Advertisement
Advertisement