संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बलात्कार पर अजीबोगरीब बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि बलात्कार सिर्फ इंडिया यानी शहरों में होता है भारत यानी गावों में नहीं. उधर बीजेपी नेता ने करेले पर नीम चढ़ा दिया कहा कि लक्ष्मण रेखा पार की तो रावण उड़ा ले जाएगा.