दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्रा के दोस्त के सवालों पर अपनी सफाई पेश की है. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि पुलिस ने अपना काम मुस्तैदी से किया. कार्रवाई में किसी तरह की कोई देरी नहीं की. गोगिया ने कहा कि पुलिस ने फौरन जख्मियों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि छात्रा के दोस्त को किसी तरह कोई पुलिसिया कार्रवाई में नहीं उलझाया गया.