scorecardresearch
 

घाटी में सुबह मोदी की रैली, शाम को युवक की गोली मार हत्या

अलगाववादियों ने इसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा कश्मीर की गलियों में मासूमों का खून बहाना करार दिया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित किया था. पीएम ने इस रैली में राज्य को स्पेशल पैकेज के रूप में 80 हजार करोड़ भी दिए थे. लेकिन पीएम के वापस लौटते ही एक बार फिर घाटी में अशांति फैल गई.

शनिवार शाम को कश्मीर में एक युवक की फायरिंग में हत्या हो गई. अलगाववादियों ने इसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा कश्मीर की गलियों में मासूमों का खून बहाना करार दिया.

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस गुट के चैयरमेन मीरवाइज उमर फारुक ने कहा कि एक तरफ भारत के पीएम मोदी और राज्य के सीएम मुफ्ती मोहम्मह सईद युवाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उसी शाम कश्मीर के युवक का खून फोर्स द्वारा बहा दिया जाता है. अलगाववादी दलों ने हत्या के खिलाफ बंद का एलान किया है.

पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके जेइनाकोटे में पत्थर फेंकने वालों को तितर-बितर करने के लिए सीआरपीएफ ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. युवक की जान जाने का हमें दुख है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जबकि स्थानीय लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जो भी हो लेकिन मौत सीआरपीएफ के फायरिंग करने के बाद ही हुई.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता भाविश चौधरी का कहना है कि हमने खुले में फायरिंग नहीं की. हमने सिर्फ पत्थरबाजी रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement