scorecardresearch
 

दाउद इब्राहिम के भाई नूरा की हुई मौत

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम के छोटे भाई नूरा की आज पाकिस्‍तान के कराची में मौत हो गई.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम के छोटे भाई नूरा की आज सुबह मौत हो गई.

पाकिस्‍तान के कराची में रह रहे नूरा कैंसर से बीमार था, जिसकी आज सुबह 4 बजे मौत हो गई. बताया जाता है कि नूरा अपने भाई दाउद के साथ ही कराची में रहता था.

नूरा इब्राहिम कासकर की उम्र 50 साल थी. वो अपने बड़े भाई दाऊद की काली सल्तनत का एक अहम मोहरा था. दाऊद के काले कारोबार को संभालता था. कहा जाता है कि नूरा ड्रग एडिक्ट था. वो चरस पीने का शौक़ीन था.

Advertisement
Advertisement