scorecardresearch
 

पाकिस्तान के हमले पर बोले पुनिया- अंग्रेजों से लड़ी कांग्रेस, आरएसएस वाले गद्दार हैं

पाकिस्तानी सेना के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पांच भारतीय जवानों को मारने के बाद विपक्ष के हमले से कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस के सांसद और एससीएसटी कमीशन के मुखिया पीएल पुनिया से जब इस हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्हें अंग्रेज याद आ गए. पुनिया बोले कि कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया
कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया

पाकिस्तानी सेना के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पांच भारतीय जवानों को मारने के बाद विपक्ष के हमले से कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस के सांसद और एससीएसटी कमीशन के मुखिया पीएल पुनिया से जब इस हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्हें अंग्रेज याद आ गए. पुनिया बोले कि कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी है. हमारी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते. इसके बाद पुनिया बोले कि आरएसएस वाले अंग्रेजों के पिट्ठू और गद्दार थे.

इमरजेंसी पर फिसली पुनिया की जबान

आज तक की रिपोर्टर से रौ में बात कर रहे पीएल पुनिया इसके बाद कुछ ऐसा बोल गए जिसके चलते शायद उन्हें पार्टी आलाकमान को भी सफाई देनी पड़ी. बीजेपी और आरएसएस को कोसते कोसते पुनिया बोले कि बीजेपी वालों से पूछो कि वे इमरजेंसी के दौरान या उससे पहले कहां थे. पुनिया भूल गए कि बीजेपी 1980 में बनी और उससे पहले बीजेपी नेता जनसंघ नाम की पार्टी चलाते थे, जिसे संघ का आशीर्वाद प्राप्त था. पुनिया भूल गए कि इमरजेंसी के दौरान वाजपेयी और आडवाणी समेत कई जनसंघी नेता और संघ कार्यकर्ता जेल में बंद थे. पुनिया ये भी भूल गए कि जिस इमरजेंसी का वह जिक्र कर रहे हैं, उसे विपक्ष और देश कांग्रेस की तानाशाही का काल मानता है. कांग्रेस भी उस दिनों की ज्यादतियों के लिए जब तब अफसोस जाहिर करती है.

Advertisement

हम नहीं करते संसद में हल्ला

कांग्रेस संसद में शोर क्यों मचा रही है बहस के दौरान. इस सवाल पर पुनिया का जवाब था कि हम नहीं टीडीपी के लोग थे. बोडोलैंड के लोग थे, जो शोर मचा रहे थे. फिर जवाब कुछ दुरुस्त करते हुए पुनिया बोले कि जब टीडीपी के लोग बोलते हैं तो वहां से आए कांग्रेसी सांसदों को भी बोलना पड़ता है.आखिरी में नेता जी बोले कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement