राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन एवं सांसद पी.एल. पुनिया ने सूबे की अखिलेश सरकार को सभी मोर्चो पर विफल करार दिया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया है और जनता के साथ जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया.
अखिलेश ने छात्र-छात्राओं को बांटे मुफ्त लैपटॉप
शनिवार को सपा सरकार की विफलताओं और प्रदेश में व्याप्त अराजकता को आम जनता के बीच पदार्फाश करने के लिए झूलेलाल पार्क में आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पुनिया ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार को हमने एक वर्ष का मौका दिया था, लेकिन सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
प्रदेश की जनता ने काफी अपेक्षाओं से वोट दिया था, उसे अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन सपा के घोषणापत्र में किए गए वादों पर शर्ते लगाकर अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया और पूरा नहीं किया. पुनिया ने जनसमुदाय से आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया.