scorecardresearch
 

जयराम रमेश बोले- मोदी फासीवादी, उनके लिए सबकुछ 'मैं, मेरा, मुझे...'

अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार चुनेगी तो इस पार्टी का अंत हो जाएगा. मोदी फासवादी हैं. मोदी के लिए सब कुछ 'मैं, मेरा, मुझे...' है. ऐसा कहना है कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का. उन्होंने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार चुनेगी तो इस पार्टी का अंत हो जाएगा. मोदी फासवादी हैं. मोदी के लिए सब कुछ 'मैं, मेरा, मुझे...' है. ऐसा कहना है कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का. उन्होंने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी का एजेंडा वोटों का ध्रुवीकरण करना है. इसकी शुरुआत उन्होंने यूपी से की है. अमित शाह को राज्य का प्रभारी बनाया जाना इस प्लान का सबूत है. बीजेपी वाले चुनावों का संप्रदायिकरण करना चाहते हैं. पर हमारी पार्टी इस झांसे में नहीं आने वाली.'

नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार चुनेगी तो इस पार्टी का अंत हो जाएगा. मोदी फासवादी हैं. वे हमेशा से ऐसे ही रहे हैं और कभी नहीं बदलेंगे.'

मोदी पर हमला बोलने के बाद जयराम नरेश ने कांग्रेस का चुनावी प्लान भी बताया. उन्होंने दावा किया कि मोदी को चुनौती देने की कमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संभालेंगे.

जयराम रमेश ने कहा, 'हमारी पार्टी राहुल गांधी ने नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. वे हमारी पार्टी के विजन, रणनीति और चुनाव प्रचार को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं. हमारा चुनावी अभियान सकारात्क होगा जो पार्टी के सिद्धांतों पर आधारित है. हम यह नहीं कहेंगे कि फलाना के लिए वोट मत करो, बल्कि जनता से अपने अच्छे कामों के दम पर वोट मांगेंगे. यह आसान नहीं है, पर मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी अच्छा करेगी.'

Advertisement

चुनाव प्रचार के बहाने मोदी पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा, 'हमारा चुनावी अभियान बिल्कुल अलग होगा. बीजेपी और उसके पीएम पद के दावेदार मोदी के 'मैं, मेरा, मुझे...' पर आधारित नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement