scorecardresearch
 

च्यूइंगम चबाने वाली ओबामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनकर आए बराक ओबामा की च्यूइंगम चबाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में ओबामा मुंह में चिपके च्यूइंगम को बाहर निकाल रहे हैं. हालांकि ऐसा करते हुए ओबामा की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनकर आए बराक ओबामा की च्यूइंगम चबाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में ओबामा मुंह में चिपके च्यूइंगम को बाहर निकाल रहे हैं. हालांकि ऐसा करते हुए ओबामा की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठे हुए थे.

यहां देखिए ओबामा की इस तस्वीर पर लोगों का ट्वीट

That's his 21-gum salute RT @Vamsee9002: Just now saw Prez Obama chewing something @Travel4Life5 @smitabarooah

Advertisement
Advertisement