scorecardresearch
 

स्‍मृति ईरानी ने दिग्विजय को कहा 'दानव'

अपने बयानों के लिए ज्यादा मशहूर दिग्विजय सिंह क्या दानव हैं? हर किसी को भले ही ऐसा न लगे, लेकिन बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को ऐसा ही लगता है. तभी तो सूरत में छठ कार्यक्रम में पहुंची स्मृति को त्‍योहार के मौके पर दिग्गी राजा दानव नजर आए.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

अपने बयानों के लिए ज्यादा मशहूर दिग्विजय सिंह क्या दानव हैं? हर किसी को भले ही ऐसा न लगे, लेकिन बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को ऐसा ही लगता है. तभी तो सूरत में छठ कार्यक्रम में पहुंची स्मृति को त्‍योहार के मौके पर दिग्गी राजा दानव नजर आए.

बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दानव नजर आते हैं. सूरत में छठ पूजा के कांर्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची स्मृति ईरानी से जब दिग्विजय पर सवाल पूछे गए, तो उन्होंने दिग्विजय को दानव बता डाला.

बीते दिनों में जिस तरह दिग्विजय सिंह ने अन्ना, रामदेव और बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं, उसके बाद से बीजेपी नेता दिग्विजय का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो दिग्विजय सिंह से ताल ठोंककर कह रहा है कि उनके बारे में कुछ भी बोले तो पोल-पट्टी खोल दूंगा.

बात भी सही है. 2जी पर केंद्र की चूलें हिलाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी पर दिग्विजय सिंह ने कुछ नहीं बोला है. यह अलग बात है कि इन हमलों के बाद भी दिग्विजय की जुबान पर लगाम नहीं लग रही. अब वो श्री-श्री रविशंकर के पीछे पड़े हैं.

Advertisement

दिग्विजय के बयानों पर तीखे तीरों की बौछार हो रही है, लेकिन लगता है कि उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं, फिर चाहे कोई उन्हें दानव कहे या कुछ और.

Advertisement
Advertisement