scorecardresearch
 

अब दिग्विजय ने श्रीश्री पर चलाए सियासी तीर

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर अपने अंदाज में साधा है सियासी निशाना. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखी है एक ऐसी लाइन, जिसके मायने निकालने में लगे हैं राजनीति के जानकार.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर अपने अंदाज में साधा है सियासी निशाना. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखी है एक ऐसी लाइन, जिसके मायने निकालने में लगे हैं राजनीति के जानकार.

दिग्गी राजा ने अपनी इस ट्वीट में बाबा रामदेव के बारे में लिखा है. उन्होंने टीम अन्ना पर टिप्पणी की है. साथ में जिक्र है आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का.

जाहिर तौर पर योगगुरु बाबा रामदेव और टीम अन्ना पर उन्होंने निशाना साधा है. दिग्गी राजा ने इस ट्वीट में लिखा है:
प्लान ए- बाबा रामदेव क्रैश्ड.
प्लान बी- अन्ना और उसके बाद उन्होंने लगाया है एक प्रश्नवाचक चिह्न.
प्लान सी- श्रीश्री रविशंकर शुरू करेंगे कैंपेन.

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, रामदेव और अन्‍ना के बाद अब श्री श्री रविशंकर आंदोलन करेंगे. उन्‍होंने लिखा है कि श्रीश्री रविशंकर जल्‍द ही अपना आंदोलन शुरू करेंगे.

दिग्विजय के नए ट्वीट के मायने सियासी मायने ढूंढे जा रहे हैं. इतना तो तय है कि दिग्विजय ने अन्‍ना के उस आरोप को बल दे दिया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि सरकार में मौजूद चौकड़ी साजिश रचने का काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement